तेलंगाना की सियासत में भूचाल! के. कविता ने बीआरएस से इस्तीफ़ा दे दिया। उन्होंने पार्टी और नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
कविता ने केटीआर को चेतावनी दी कि वो अपने चचेरे भाइयों- हरीश राव और संतोष कुमार- पर ज़्यादा भरोसा न करें, क्योंकि ये दोनों न पार्टी के भले के हैं और न ही परिवार के। उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग परिवार को ही कमजोर करने और खत्म करने की प्लानिंग कर रहे हैं।