loader
उत्तरकाशी की सुरंग के सामने 17वें दिन मंगलवार की तस्वीर

उत्तरकाशी सुरंग : सभी 41 मजदूरों को निकाला गया, आॉपरेशन कामयाब 

17 दिनों के बाद उत्तरकाशी की सुरंग से अच्छी खबर मिली है। सामने आयी जानकारी के मुताबिक अंदर फंसे सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को निकालने का ऑपरेशन कामयाब रहा है। सभी 41 मजदूर सुरक्षित हैं। इन्हें बाहर आने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गई। जैसे ही उन्हें बाहर निकाला गया उन्हें शॉल, माला पहना का उनका स्वागत किया गया। उन्हें गर्म जैकेट भी दी गई है। 
उत्तराखंड सीएम कार्यालय ने भी इसकी पुष्टि कर दी है कि सभी 41 मजदूरों को निकाला जा चुका है। सभी मजदूर का स्वास्थ्य ठीक हैं। 
मजदूरों को बाहर निकालने के बाद उन्हें एंबुलेंस में बैठा कर अस्पताल में ले जाया गया है जहां उनकी स्वास्थ्य जांच की जायेगी। 5 -5 एंबुलेंस के बैच में मजदूरों को घटना स्थल से निकाला गया। मजदूरों को ग्रीन कॉरिडोर बना कर अस्पताल ले जाया गया है। 
जब मजदूरों को बाहर निकाला गया तो उन्हें उनके परिवारों से बातचीत करवाई गई। सब के परिवारों में ईद और दीवाली की खुशियां छा गई। सुरंग के बाहर लोगों की भारी भीड़ थी और खुशी में जमकर नारेबाजी भी होने लगी। 
जब पहला मजदूर बाहर आया तब सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने मजदूरों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरे ऑपरेशन की पीएम मोदी लगातार जानकारी लेते रहे हैं। मजदूरों को निकालने के समय पीएम कैबिनेट की मीटिंग ले रहे थे। उन्हें इसी बीच इसकी जानकारी दी गई। 
जब मजदूर बाहर आए तो तुरंत उनका डॉक्टरों ने हेल्थ चेकअप शुरु कर दिया। जैसे ही वे बाहर आए बाहर मौजूद लोगों में खुशियों की लहर दौड़ गई। 
इससे पहले सुरंग के अंदर पाइप डालने का काम पूरा हो गया था। कुछ घंटों पहले मुख्यमंत्री धामी ने दावा किया था कि बहुत जल्द मजदूर हमारे बीच होंगे। मुख्यमंत्री ने उनके परिवारों को बताया था कि पीएम मोदी हर मिनट यहां की सूचना ले रहे हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।
ताजा ख़बरें

पीएम मोदी ने कहा इस जज्बे को सलाम करता हूं 

मजदूरों के बाहर आने के बाद पीएंम मोदी ने एक्स पर ट्विट कर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने अपने ट्विट में कहा है कि उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। 
पीएम ने लिखा है कि , मैं आप सभी की कुशलता और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। यह अत्यंत संतोष की बात है कि लंबे इंतजार के बाद अब हमारे ये साथी अपने प्रियजनों से मिलेंगे। इन सभी के परिजनों ने भी इस चुनौतीपूर्ण समय में जिस संयम और साहस का परिचय दिया है, उसकी जितनी भी सराहना की जाए वो कम है। 
मैं इस बचाव अभियान से जुड़े सभी लोगों के जज्बे को भी सलाम करता हूं। उनकी बहादुरी और संकल्प-शक्ति ने हमारे श्रमिक भाइयों को नया जीवन दिया है। इस मिशन में शामिल हर किसी ने मानवता और टीम वर्क की एक अद्भुत मिसाल कायम की है।
उत्तराखंड से और खबरें

सीएम धामी ने प्रेस कांफ्रेस कर दी जानकारी 

इस पूरे ऑपरेशन की सफलता के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान पीएम मोदी ने लगातार मॉनिटरिंग की थी। उन्होंने मुझे इस ऑपरेशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने कहा कि यह बेहद कठिन और चुनौतिपूर्ण काम था। मशीन अंदर बार-बार टूट जा रही थी। दिल्ली जल बोर्ड और गोरखपुर से आये रैट माइनर ने इस काम को आगे बढ़ाया। इन्होंने बहुत निर्णायक काम किया है।उन्होंने बताया कि मजदूरों ने खुद तय किया था कि जो सबसे छोटा होगा वह सबसे पहले निकलेगा और टीम लीडर सब के बाद निकलेगा। ये मजदूर एक अलग वातावरण से बाहर आये हैं। उन्हें डॉक्टरों की सलाह के बाद ही आगे क्या किया जायेगा इसका फैसला होगा। उन्होंने बताया कि इस पूरे ऑपरेशन के दौरान देश-विदेश के एक्सपर्ट की मदद ली गई। सीएम ने घोषणा की है कि घटना स्थल के पास मंदिर बनाया जायेगा। सीएम ने कहा कि राहत राशि के लिए सभी श्रमिक भाईयों को एक-एक लाख रुपये का चेक दिया जायेगा। एनएचआई से हम अनुरोध करेंगे कि उन्हें 15-20 दिनों के लिए वेतन सहित छुट्टियां दे। सभी मजदूर स्वस्थ्य हैं। 
  • इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा था कि ऑपरेशन में "पूरी रात" लग सकती है। 
  •  41 मजदूरों को एयरलिफ्ट करने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर तैयार रखा गया था। लेकिन ये हेलीकॉप्टर शाम साढ़े 6 तक ही उड़ान भर सकते हैं। इसलिए अब इनका इस्तेमाल मंगलवार को नहीं हो पाया। आवश्यकता पड़ने पर इनका इस्तेमाल बुधवार को हो सकता है। 
  • एक्यूरेट कंक्रीट सॉल्यूशंस के एमडी अक्षत कात्याल ने पुष्टि की थी कि "...पाइप को बिना किसी बाधा के बहुत सावधानी से अंदर धकेला गया है, एक सफलता हासिल की गई है और पाइप अंदर पहुंच गया है। मजदूरों को बचाने का काम शुरू हो गया है।"
  • बचाव दल को मंगलवार को एक बड़ी सफलता तब मिली थी जब 17 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद सिल्कयारा सुरंग में मलबे के माध्यम से पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि "बाबा बौखनाग के असीम आशीर्वाद, देश के करोड़ों नागरिकों की प्रार्थनाओं और ऑपरेशन में शामिल बचाव एजेंसियों की अथक मेहनत से, सुरंग के माध्यम से पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया है और हमारे भाई जल्द ही बाहर आएंगे।" 
  • सुरंग तक पाइप बिछाने के बाद एनडीआरएफ की एक टीम अंदर मजदूरों के पास पहुंची थी। 
  • सुरंग के अंदर एक अस्थायी चिकित्सा सुविधा बनाई गई है। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर स्वास्थ्य जांच की जाएगी। किसी भी तरह की परेशानी होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आठ बेड की व्यवस्था की गयी है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गयी है।
  • सिल्कयारा सुरंग में फंसे एक मजदूर की मां का कहना है, "मेरे बेटे को फंसे हुए 17 दिन हो गए हैं। जब मेरा बेटा आएगा तो मुझे खुशी होगी। जब तक मैं इसे अपनी आंखों से नहीं देखूंगी, मुझे विश्वास नहीं होगा।" 
Ambulance and stretcher reached inside Uttarkashi tunnel, big news soon - Satya Hindi
मंगलवार को सुरंग के बाहर तैनात एंबुलेंस
  • फंसे हुए श्रमिकों में से एक गब्बर सिंह के बड़े भाई जयमल सिंह नेगी ने बचाव कार्यों के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
उत्तराखंड से और खबरें
  • एम्स ऋषिकेश के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरिंदर कुमार ने कहा कि बचाए गए श्रमिकों को एम्स तभी लाया जाएगा जब उत्तरकाशी जिला अस्पताल में इलाज की आवश्यकताएं पूरी नहीं होंगी। एम्स ऋषिकेश में, ट्रॉमा सेंटर में 20 बेड और कुछ आईसीयू बेड हैं। यदि श्रमिकों को यहां लाया जाता है, तो उन्हें अच्छा इलाज मिल सकता है।
  • बचाव दल ने मंगलवार को उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में 60 मीटर के मलबे को सफलतापूर्वक हटा दिया, जिससे 16 दिनों से फंसे 41 श्रमिकों को बड़ी राहत मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने ड्रिलिंग पूरा होने की पुष्टि की। 12 नवंबर को सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से सुरंग बाधित हो गई थी, जिससे मजदूर अंदर फंस गए थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तराखंड से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें