देश में अब तक एवियन इंफ्लूएंजा यानी बर्ड फ्लू से कोई भी इंसान संक्रमित नहीं है। सिर्फ़ पक्षी ही बीमार हैं और मरे भी हैं। तो पक्षियों की इस बीमारी से इंसान क्यों डर रहे हैं? राज्य सरकारों से लेकर केंद्र सरकार तक आख़िर इतने चिंतित क्यों हैं? लाखों पक्षियों को मारा क्यों जा रहा है?