21 साल की दिशा रवि अदालत में रो-रोकर बता रही है कि वह सिर्फ अन्नदाता किसानों से सहानुभूति रखती है। किसान आंदोलन को मदद करना चाहती थी और इसलिए उसने टूल किट की केवल दो पंक्तियां बदली हैं। टूल किट से किसी और तरह का रिश्ता उसका नहीं है। मगर, दिशा रवि पर राजद्रोह का आरोप है। उसकी बातों पर विश्वास करने को न तो अदालत तैयार है न ही जांच एजेंसियां। पुलिस हिरासत में 5 दिन के दौरान दिशा रवि नया क्या कुछ कहती है उस पर दुनिया की नज़र रहेगी।