कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में अमेरिकी दौरे पर भी जाति जनगणना का मुद्दा उठाया था, लेकिन बीजेपी ने इस विचार को खारिज करने के पीछे एक खास वजह बताई है। बीजेपी ने कहा है कि प्रशासनिक, कानूनी और तकनीकी मुद्दों के कारण राष्ट्रीय जनगणना के दौरान जाति सर्वेक्षण करना मुश्किल हो गया है। राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनाव के समय भी इसे मुद्दा बनाया था। बिहार में जेडीयू और आरजेडी भी इसको मुद्दा बनाते रहे हैं। दूसरे विपक्षी दल भी जब तब इस तरह की मांग करते रहे हैं।