loader
फोटो साभार: ट्विटर/नरेंद्र मोदी

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप गलियारा कितना अहम? जानिए, इससे क्या बदलेगा

क्या जी20 के दौरान घोषित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप गलियारा चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशियटिव यानी बीआरआई के जवाब में है? या फिर भारत को अरब देशों और यूरोप से जोड़ने की एक योजना भर? वैसे, इस गलियारे की घोषणा की वजह कई बताई जा सकती हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे गेम चेंजिंग इनवेस्टमेंट क़रार दिया है।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे यानी आईएमईसी के वैश्विक महत्व पर जोर देते हुए जो बाइडेन ने इसे अमेरिका के लिए एक बड़ा सौदा और गेम-चेंजिंग निवेश के रूप में क़रार दिया। उन्होंने अंगोला से हिंद महासागर तक फैली नई रेल लाइन में निवेश के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने इसे वैश्विक स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और खाद्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण क़दम बताया। 

ताज़ा ख़बरें

कई देशों के सहयोग से चलने वाली यह प्रस्तावित परियोजना भारत को अरब की खाड़ी से जोड़ती है और अरब की खाड़ी को यूरोप से जोड़ती है। इस परियोजना में संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के माध्यम से अरब प्रायद्वीप में एक रेलवे लाइन का निर्माण शामिल होगा और इस गलियारे के दोनों छोर पर भारत और यूरोप के लिए शिपिंग कनेक्टिविटी विकसित की जाएगी।

यह गलियारा रेलवे और शिपिंग मार्गों का नेटवर्क होगा जिसके साथ डिजिटल और बिजली केबल नेटवर्क और स्वच्छ हाइड्रोजन निर्यात पाइपलाइन भी जुड़ेगा। पाइपलाइनों के माध्यम से ऊर्जा और ऑप्टिकल फाइबर लिंक के माध्यम से डेटा परिवहन के लिए गलियारे को और विकसित किया जा सकता है। जब रियाद और तेल अवीव सामान्य संबंध स्थापित करेंगे तो इस परियोजना में इज़राइल जैसे अन्य देश भी शामिल हो सकते हैं।

यह परियोजना ऐसे समय में सामने आई है जब एक दशक पुराने बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव यानी बीआरआई के तहत इस क्षेत्र में चीन की कनेक्टिविटी परियोजनाओं के बारे में लंबे समय से भारत चिंतित है। अरब के देशों से जमीन के रास्ते जुड़ाव को पाकिस्तान द्वारा अनुमति देने से इनकार करने की वजह से भारत को लगातार विकल्प की तलाश रही। भारत को आखिरकार अब अरब और यूरोप के देशों से जुड़ने का एक फार्मूला मिल गया है।
इसका फायदा भारत को यह हुआ है कि वह अब पाकिस्तान के ऊपर निर्भर नहीं है कि वह जमीन के रास्ते से यह पहुँच उपलब्ध नहीं कराएगा तो मध्य-पूर्व और यूरोप से संपर्क में काफ़ी ज़्यादा दिक्कत आएगी।
1990 के दशक से दिल्ली ने पाकिस्तान के साथ विभिन्न अंतर-क्षेत्रीय कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर जोर दिया है, लेकिन इस्लामाबाद भारत को अफगानिस्तान और मध्य एशिया तक जमीन के रास्ते पहुँच देने से इनकार करता रहा है।
देश से और ख़बरें

कहा जा रहा है कि यह आर्थिक गलियारा अरब प्रायद्वीप के साथ भारत की रणनीतिक भागीदारी को गहरा करेगा। पिछले कुछ वर्षों में संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब के साथ तेजी से राजनीतिक और रणनीतिक संबंध बढ़ाने वाली मोदी सरकार के पास अब भारत और अरब के बीच स्थायी कनेक्टिविटी बनाने का अवसर है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि यह मेगा कनेक्टिविटी परियोजना, अंतर-क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देकर अरब प्रायद्वीप में राजनीतिक तनाव को कम करने में मदद कर सकती है। कहा जाता रहा है कि शांति लंबे समय से मध्य पूर्व के लिए एक मृगतृष्णा की तरह रही है। 

गलियारा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास में यूरोप की सक्रियता भी अहम हो सकती है। यूरोपीय संघ ने 2021-27 के दौरान दुनिया भर में बुनियादी ढांचे के खर्च के लिए 300 मिलियन यूरो निर्धारित किए थे। नए गलियारे के लिए इसका समर्थन यूरोपीय संघ को भारत को अरब और यूरोप के साथ एकीकृत करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगा।

ख़ास ख़बरें

अमेरिका और यूरोपीय संघ ने अंगोला, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो और जाम्बिया को जोड़ने वाला एक ट्रांस-अफ्रीकी कॉरिडोर बनाने की योजना की परिकल्पना की है। भारत भी अफ्रीका में अमेरिका और यूरोपीय संघ के साथ मिलकर काम करना चाहेगा।

नए गलियारे को चीन की बेल्ट एंड रोड पहल के विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। तो सवाल है कि क्या यह विकल्प के रूप में उभरेगा? बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि नया गलियारा किस गति से लागू किया जाता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें