महात्मा गाँधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे एक बार फिर सुर्खियों में है। फ़िल्म अभिनेता कमल हासन ने उसे आज़ाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी क़रार दिया तो एआईएमआईएम के सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने उनका समर्थन किया। लेकिन एक सवाल बार-बार उठता है कि आाख़िर गोडसे ने ऐसा किया ही क्यों, उसके पीछे कौन लोग थे, किसने गाँधी की हत्या की साज़िश रची थी और गोडसे ने इसे कैसे अंज़ाम दिया था। इन मुद्दों पर कई बार बात हो चुकी है, पर नया परिप्रेक्ष्य यह है कि जिन तत्वों ने गाँधी की हत्या करवाई थी, वे एक बार फिर तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं, उनकी नीतियाँ एक बार फिर चर्चा में हैं और उन्हें उचित ठहराने की कोशिशें भी हो रही हैं।
गोडसे आतंकवादी, पर किसने रची थी गाँधी की हत्या की साज़िश?
- देश
- |
- 16 May, 2019
नाथूराम गोडसे सिर्फ़ शंतरज का वह मोहरा था, जिसकी चालें कोई और चल रहा था। कौन था वह? उसे सज़ा क्यों नहीं हुई?
