उमर अब्दुल्ला
NC - बडगाम
जीत
उमर अब्दुल्ला
NC - बडगाम
जीत
उमर अब्दुल्ला
NC - गांदरबल
जीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने इसराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और पश्चिम एशिया में क्षेत्रीय तनाव को रोकने की ज़रूरत बताई।
एक्स पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के लिए हमारी दुनिया में कोई जगह नहीं है। क्षेत्रीय तनाव को रोकना और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।' प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के प्रयासों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Spoke to Prime Minister @netanyahu about recent developments in West Asia. Terrorism has no place in our world. It is crucial to prevent regional escalation and ensure the safe release of all hostages. India is committed to supporting efforts for an early restoration of peace and…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2024
यह बातचीत तब हुई जब इसराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं और यमन में बिजली संयंत्रों और होदेइदाह बंदरगाह पर हमले किए। इन हमलों के बाद मध्य पूर्व में तनाव और बढ़ गया। बेरूत में एक हमले में हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
इसराइल लेबनान में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ लगातार हवाई हमले कर रहा है। समूह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के अलावा उसके कई शीर्ष अधिकारियों को पहले ही मार दिया गया है।
बता दें कि फिलिस्तीन के साथ ही इसराइल और लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के बीच युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा के दौरान फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात हुई थी। दोनों नेताओं ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया था।
तब प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा था, 'न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की। क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। फिलिस्तीन के लोगों के साथ दीर्घकालिक मित्रता को और मजबूत करने के लिए विचारों का आदान-प्रदान किया।'
Met President Mahmoud Abbas in New York. Reiterated India’s support for early restoration of peace and stability in the region. Exchanged views of further strengthening long standing friendship with the people of Palestine. pic.twitter.com/LnmAm7dDax
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2024
इसराइल के नियोजित अभियान का दायरा 2006 के लेबनान युद्ध की तुलना में अधिक सीमित होने की संभावना है। 2006 के युद्ध में हिजबुल्लाह के लड़ाकों ने एक इसराइली काफिले पर हमला किया, जिसमें तीन आईडीएफ सैनिकों की मौत हो गई और दो को पकड़ लिया गया था। इसके बाद इसराइली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों के खिलाफ व्यापक हवाई, समुद्री और जमीनी अभियान चलाया था।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें