एक ओर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन धूमधाम और जोशो-खरोश के साथ मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #मोदी_आया_बेरोजगारी_लाया हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। धड़ाधड़ ट्वीट होने के बाद मोदी आया बेरोजगारी लाया और राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया।