एक ओर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन धूमधाम और जोशो-खरोश के साथ मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #मोदी_आया_बेरोजगारी_लाया हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। धड़ाधड़ ट्वीट होने के बाद मोदी आया बेरोजगारी लाया और राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर ट्रेंड हुआ मोदी आया बेरोजगारी लाया
- देश
- |
- 17 Sep, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बेरोजगारी को लेकर ट्वीट करने वाले युवाओं और आम लोगों का क्या कहना है।

हालांकि इसके साथ ही बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है और हैप्पी बर्थडे सर भी ट्रेंड कर रहा है।
बताना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया गया है। इसे लेकर तमाम टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चा है।