मोटेरा स्टेडियम का नाम आज जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया तो राहुल गाँधी ने फिर से 'हम दो, हमारे दो' वाले नारे से हमला किया। राहुल ने क़रीब एक पखवाड़ा पहले भी इन्हीं शब्दों से तंज कसा था। लेकिन नाम नहीं लिया था। इस बार उन्होंने स्टेडियम के नामों के सहारे ही हमला किया। उन्होंने पाँच लाइनें लिखीं। पहली लाइन- 'सच कितनी खूबी से सामने आता है।' दूसरी लाइन- 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम'। तीसरी लाइन- 'अडानी एंड'। चौथी लाइन- 'रिलायंस एंड'। और पाँचवीं लाइन- 'जय शाह की अध्यक्षता में!'
नरेंद्र मोदी स्टेडियम 'हम दो, हमारे दो' की सचाई बताता है: राहुल
- देश
- |
- 24 Feb, 2021
मोटेरा स्टेडियम का नाम आज जब नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया तो राहुल गाँधी ने फिर से 'हम दो, हमारे दो' वाला तंज कसा। राहुल ने कहा- 'सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम - अडानी एंड - रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में!'

राहुल गाँधी ने हैशटैग 'HumDoHumareDo' का इस्तेमाल कर ट्वीट किया है।