लीजिए, अब संघ छाप नयी शिक्षा नीति में क़ानून की पढ़ाई में हिन्दू मिथक पढ़ाये जायेंगे और 'धर्म' और 'अधर्म' की शिक्षा दी जायेगी। नई शिक्षा नीति के मसौदे में यह प्रस्ताव स्पष्ट तौर पर किया गया है। यानी सरकार यह चाहती है कि वकील हिन्दू मिथकों का अध्ययन करें और किसी ग़ैर-क़ानूनी काम को उन मिथकों की कसौटी पर कसें और उसके आधार पर ही अदालत में अपने तर्क रखें।
अब क़ानून की किताबों में पढ़ाए जाएँगे हिन्दू मिथक, 'धर्म-अधर्म'
- देश
- |
- 9 Jun, 2019
नरेंद्र मोदी सरकार क़ानून की पढ़ाई का भगवाकरण करने जा रही है, जिसके तहत एल. एल. बी. के सिलेबस में हिन्दू मिथकों और धर्म-अधर्म की बातें पढ़ाई जाएँगी। आरएसएस का प्रभाव साफ़ है।
