हाई कोर्टों से स्वत संज्ञान लेकर मामले अपने पास लेने के मुद्दे पर वरिष्ठ वकीलों और न्यायविदों की ओर से आलोचना किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सफाई दी है। उसने कहा है कि हाई कोर्टों को मामले की सुनवाई करने से रोका नहीं गया है इसलिए इस मुद्दे पर हो रही आलोचना बेबुनियाद है।
सुप्रीम कोर्ट : हमने हाई कोर्ट को काम करने से कभी नहीं रोका, आलोचना बेबुनियाद
- देश
- |
- 23 Apr, 2021
हाई कोर्टों से स्वत संज्ञान लेकर मामले अपने पास लेने पर वरिष्ठ वकीलों और न्यायविदों की ओर से आलोचना किए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सफाई दी है। उसने कहा है कि हाई कोर्टों को मामले की सुनवाई करने से रोका नहीं गया है इसलिए इस मुद्दे पर हो रही आलोचना बेबुनियाद है।

मुख्य न्यायाधीश एस. ए. बोबडे, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एस. रवींद्र भट्ट की बेंच ने कहा कि वे वरिष्ठ वकीलों के बयान पर दुखी हैं और ऐसा लगता है कि उन्होंने आदेश देखे बगैर ही टिप्पणी की है।