वैसे तो साल 2020 दुनिया भर के लिए कोरोना जैसी त्रासदी लाने वाला साल बना जहाँ लाखों लोगों को दुनिया भर में कोरोना ने शिकार बनाया। देश की अदालतों को भी कोरोना ने नहीं छोड़ा और उनके काम-काज को 360 डिग्री तक बदल दिया। वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जहाँ देश की सर्वोच्च अदालत को सुनवाई और फ़ैसले देने पड़े वहीं सभी हाईकोर्ट और निचली अदालतों के वकीलों को याचिका दाखिल करने से लेकर सुनवाई तक सब कुछ ऑनलाइन ही करनी पड़ी। फिर भी शीर्ष अदालत ने जनहित से जुड़े और जनमानस में उत्सुकता भरने वाले विभिन्न ऐतिहासिक और भविष्यगामी फ़ैसले दिए। पढ़िए साल 2020 के कुछ महत्त्वपूर्ण फ़ैसले।