वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है। वाराणसी की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि मस्जिद के अंदर सर्वे किया जाएगा। जबकि कुछ दिन पहले ही सर्वे की कार्रवाई के दौरान खासा हंगामा हुआ था।
क्या है ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, आइए समझें
- देश
- |
- 12 May, 2022
लंबे वक्त तक चले बाबरी मस्जिद-राज जन्मभूमि विवाद के सुलझने के बाद अब वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर का मामला जोर पकड़ रहा है। क्या है यह मामला?

क्या है ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, इसे जानना बेहद जरूरी है। चूंकि वापी का मतलब होता है कुआं इसलिए ज्ञानवापी का मतलब है ज्ञान का कुआं।
क्या है याचिका में?
पहले तो यह समझना जरूरी है कि ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में जो याचिका वाराणसी की एक अदालत में दायर की गई है और जिस पर सर्वे का फैसला आया है, उसमें ज्ञानवापी के मंदिर या मस्जिद होने का मुद्दा नहीं उठाया गया है। उस याचिका में कहा गया है कि हिंदुओं को श्रृंगार गौरी, भगवान गणेश हनुमान और अन्य देवी-देवताओं की पूजा की इजाजत दी जाए। याचिका में कहा गया है कि मसजिद की पश्चिमी दीवार पर श्रृंगार गौरी की छवि है।