डीएमके सांसद ए. राजा ने अलग तमिलनाडु की मांग करते हुए पेरियार का नाम लिया। मौजूदा दौर की युवा पीढ़ी को पेरियार के बारे में जानना चाहिए कि आखिर वो कई दशक बाद आज भी भारतीय राजनीति की महत्वपूर्ण शख्सियत क्यों बने हुए हैं। पेरियार भारतीय राजनीति में आज भी एक ऐसा व्यक्तित्व हैं, जिन पर आने वाली सदियां चर्चा करती रहेंगी।