पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को जो हुआ वह क्या राज्य में किसी बुरी स्थिति की आशंकाओं की ओर इशारा करता है? एक धार्मिक उपदेशक के अनुयायियों ने आख़िर अराजकता का माहौल बनाया तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? इस सवाल का पुलिस ने ही जवाब दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एक स्वयंभू धार्मिक उपदेशक के सैकड़ों सशस्त्र अनुयायियों ने गुरुवार को एक पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया और पुलिस ने इसलिए संयम बरता क्योंकि वे स्थिति को हाथ से निकलने नहीं देना चाहते थे।