पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को जो हुआ वह क्या राज्य में किसी बुरी स्थिति की आशंकाओं की ओर इशारा करता है? एक धार्मिक उपदेशक के अनुयायियों ने आख़िर अराजकता का माहौल बनाया तो पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की? इस सवाल का पुलिस ने ही जवाब दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि एक स्वयंभू धार्मिक उपदेशक के सैकड़ों सशस्त्र अनुयायियों ने गुरुवार को एक पुलिस स्टेशन पर कब्जा कर लिया और पुलिस ने इसलिए संयम बरता क्योंकि वे स्थिति को हाथ से निकलने नहीं देना चाहते थे।
पंजाब: जानिए, थाने पर हमले पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई क्यों नहीं की
- पंजाब
- |
- 24 Feb, 2023
क्या पंजाब में पुराने दिनों की वापसी हो रही है? आख़िर पुलिस थाने पर पुलिस के सामने ही हमला क्यों हो जाती है और पुलिस जवाबी कार्रवाई नहीं करती है?

पुलिस की ऐसी प्रतिक्रिया तब आई है जब खालिस्तान की मांग करने वाले 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह खालसा ने अजनाला पुलिस स्टेशन में पवित्रतम् श्री गुरुग्रंथ साहिब के साथ प्रवेश की कोशिश की थी। पुलिसकर्मियों तथा अमृतपाल के साथियों के बीच खुली मुठभेड़ हुई थी और इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए और उन पर तलवारों से हमला किया गया।