उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में जिन 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है उनमें से 2017 के विधानसभा चुनाव में 53 सीटें बीजेपी को मिली थीं। लेकिन इस बार किसान आंदोलन के चलते सियासी हालात बदले हुए दिखाई दे रहे हैं। पिछली बार का चुनाव समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर लड़ा था जबकि इस बार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गठबंधन राष्ट्रीय लोक दल के साथ है।