उत्तर प्रदेश सरकार ने कथित तौर पर घटिया पीपीई किट सप्लाई के मामले में किसी तरह के घोटाले से साफ़ इनकार कर दिया है। घटिया पीपीई किट की सप्लाई को लेकर लिखी गयी महानिदेशक की चिट्ठी के लीक होने की अलबत्ता जाँच शुरू कर दी है।
एसटीएफ़ ने अपना काम शुरू भी कर दिया है। मंगलवार को एसटीएफ़ ने डीजीएमई को चिट्ठी लीक होने के मामले में अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया।
डीजीएमई के पत्र की जाँच के बारे में अवस्थी ने कहा कि इसकी जाँच की जा रही है कि यह कैसे लीक हुई। उन्होंने कहा कि जाँच हो रही है कि किसने इसे लीक किया और भ्रम फैलाया। इससे पहले भी कई जगहों से पीपीई किट की कमी, मास्कों की घटिया क्वालिटी को लेकर ख़बरें आती रही हैं।