loader

बंगाल में बवाल, बीजेपी मना रही ब्लैक डे, ममता बोलीं - हालात क़ाबू में

पश्चिम बंगाल में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस की सियासी कुश्ती के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। बीजेपी ने बशीरहाट में सोमवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है और वह आज ब्लैक डे यानी काला दिन मना रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य की क़ानून व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। बंगाल में इससे पहले पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव के दौरान भी लगातार हिंसा की ख़बरें आई थीं। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य में हुई हिंसा पर गहरा अफसोस जताया है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल राजनीतिक हिंसा को लेकर जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे। 
ताज़ा ख़बरें
केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि राज्य में हिंसा जारी है और यह बेहद चिंता की बता है। लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने केंद्र की एडवाइजरी के जवाब में गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। इसमें सरकार ने दावा किया है कि राज्य में हालात नियंत्रण में हैं। सरकार की ओर से कहा गया है कि हिंसा के सभी मामलों में बिना किसी देरी के कड़ी और उचित कार्रवाई की गई है।
बीजेपी और तृणमूल दोनों एक-दूसरे पर उनके दलों के कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाते रहे हैं। तृणमूल ने आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे बीजेपी का हाथ है, वहीं बीजेपी ने कहा है कि तृणमूल उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है।
बता दें कि बशीरहाट के संदेशखाली में झंडे हटाने को लेकर तृणमूल-बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी और इसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें से 5 बीजेपी और 3 टीएमसी के कार्यकर्ता हैं। रविवार को भी माहौल तब बेहद तनावपूर्ण हो गया था जब बशीरहाट में बीजेपी कार्यकर्ताओं की शवयात्रा निकाली गई, लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से उन्हें रोक दिया था।  

लोकसभा चुनाव ख़त्म होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा नहीं रुक रही है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद बीजेपी ममता बनर्जी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए लगातार प्रदर्शन कर रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भी अमित शाह के रोड शो में ख़ासा बवाल हुआ था।

पश्चिम बंगाल से और ख़बरें
सियासी जानकारों के मुताबिक़, बीजेपी की नज़र 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही बीजेपी काफ़ी उत्साहित है। ग़ौरतलब है कि इस बार राज्य की कुल 42 सीटों में से 18 पर बीजेपी को जीत मिली है जबकि 2014 में वह सिर्फ़ 2 सीटों पर जीती थी। जबकि तृणमूल 2014 में 34 सीटों पर जीती थी और इस बार उसकी सीटें घटकर 22 हो गई हैं।
बीजेपी ने वोट शेयर में भी लंबी छलांग लगाते हुए 2014 में मिले 23.23% वोट के मुक़ाबले इस बार 40.25% वोट हासिल किए हैं। जबकि तृणमूल का वोट शेयर पिछली बार के मुक़ाबले (39.79%) थोड़ा सा बढ़ा है और उसे 43.28% वोट मिले हैं।
कुल मिलाकर 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल सत्ता में वापसी के लिए और बीजेपी उसे सत्ता से हटाने के लिए पूरा जोर लगा रही है और तय माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल में काँटे की टक्कर होगी। लेकिन जिस तरह से बंगाल में लगातार राजनीतिक रंजिश में हत्याएँ हो रही हैं, उससे सबसे ज़्यादा नुक़सान लोकतंत्र का हो रहा है। दोनों दलों के बीच चल रहे खूनी संग्राम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के लिए दोनों ही दल किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

पश्चिम बंगाल से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें