अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनाने जा रहे तालिबान ने साफ कर दिया है कि उनके नेतृत्व में वहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह नहीं होगी और शरीआ क़ानून लागू किया जाएगा।
क्या है शरीआ, जिससे अफ़ग़ानिस्तान में राज करेगा तालिबान?
- दुनिया
- |
- 19 Aug, 2021
तालिबान ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अफ़ग़ानिस्तान में लोकतंत्र नहीं, शरीआ चलेगा। शरीआ में क्या स्थिति होगी अफ़ग़ान महिलाओं की?

तालिबान के शीर्ष कमान्डरों में एक वहीदुल्ला हाशमी ने समाचार एजेन्सी 'रॉयटर्स' से कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में एक शूरा यानी कौंसिल शासन करेगा जो शरीआ क़ानून पर चलेगा।
हाशमी ने हर तरह के शक-शुबहा को दूर करते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा, लोकतांत्रिक प्रणाली बिल्कुल नहीं होगी क्योंकि हमारे देश में इसका कोई आधार नहीं है।
उन्होंने कहा,