उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव की जगह अब सिर्फ़ मलबा और तबाही का मंज़र हैं। 5 अगस्त 2025 को दोपहर 1:45 बजे, महज 34 सेकंड में खीर गंगा नदी में आई बाढ़ ने धराली को निगल लिया। पाँच लोगों की मौत की ख़बर है और सौ से ज्यादा लापता हैं। दर्जनों घर, होटल, होमस्टे पानी और मलबे की चपेट में बह गये। वजह बादल फटना बताया गया है। बीते कुछ सालों से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनायें बार-बार हो रही हैं, और हर बार यह सवाल उठता है क्या विकास के नाम पर विनाश-लीला को आमंत्रित किया जा रहा है?