ऐसे समय जब बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है और एनडीए व महागठबंधन के बीच काँटे की टक्कर है, स्थिति पेचीदिगियों से भरी हुई है। इस काँटे की टक्कर के बीच यह भी ख़बर मिल रही है कि 123 ऐसी सीटें हैं, जहां एनडीए-महागठबंधन के बीच 3,000 से भी कम वोटों का अंतर है। यह अंतर पाटा जा सकता है और नतीजा किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में जा सकता है। यदि ऐसा होता है तो देखते ही देखते मंजर बदल भी सकता है।
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जो आँकड़े दिख रहे हैं, उसके मुताबिक़, दोपहर बाद 1 बजे 166 सीटें ऐसी थीं, जिन पर एनडीए-महागबंधन के उम्मीदवारों के बीच पर वोटों का अंतर 5,000 से भी कम था। 3,000 से कम वोटों के अंतर वाले सीटों की संख्या 123 थी तो 2,000 वोटों से कम का अंतर 80 सीटों पर चल रहा था। एक हज़ार से कम का अंतर 49 सीटों पर था।
सबसे दिलचस्प मामला तो यह है कि 20 सीटों पर वोटों का अंतर 500 से भी कम है। इससे भी मजेदार बात यह है कि 7 सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का अंतर 200 से भी कम है।
99 सीटों पर काँटे की टक्कर
जिन सीटों पर 1,000 वोटों से भी कम का अंतर है, उनमें एनडीए 36 सीटों पर आगे चल रहा है। इसके अलावा महागठबंधन 27 और लोक जनशक्ति पार्टी 1 सीट पर आगे है। इसके साथ ही अन्य उम्मीदवार 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
बेलागंज में राजद जेडीयू से 113 वोट आगे, आरा में सीपीआई (एमएल) बीजेपी से 126 वोट आगे चल रही थी। इसी तरह फूलपरास में जेडीयू, फतुहा में बीजेपी, सीतामढ़ी में बीजेपी, वारिसनगर में जेडीयू, दिनारा में राजद, बढ़ड़िया से राजद, राजगीर से कांग्रेस मामूली बढ़त पर है। कहलगांव से बीजेपी, पटना साहिब से बीजेपी, गया शहर से भी बीजेपी बेहद मामूली वोटों के अंतर से आगे चल रही है।
कसबा सीट पर लोजपा के उम्मीदवार कांग्रेस के उम्मीदवार से 5 वोटों से आगे चल रहे थे, छपरा सीट पर राजद के उम्मीदवार बीजेपी के उम्मीदवार से 6 वोटों से आगे थे। मढौरा में जेडीयू उम्मीदवार राजद से 10 वोट आगे, सरायरंजन में जेडीयू उम्मीदवार राजद से 22 वोट आगे चल रहे थे।
एनडीए को बढ़त
ताजा जानकारी के मुताबिक एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रही है। महागठबंधन ने 103 सीटों पर बढ़त बना रखी है। बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर है। बीजेपी फिलहाल 73 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी ओर, आरजेडी दूसरी बड़ी पार्टी बन कर उभरी है। आरजेडी फिलहाल 64 सीटों पर आगे चल रही है।
चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी दी गई है।
मनोज झा : गिनती धीमी जानबूझ कर