बिहार में राजद का अब तक आधार वोट बैंक एमवाई फॉर्मूला रहा है। एम मतलब मुस्लिम और वाई मतलब यादव, लेकिन अब राजद इस फॉर्मेले से इतर जाकर बीएएपी फॉर्मेले के साथ चुनावी मैदान में उतरा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या यह नया फॉर्मूला उसे बड़ी जीत दिला पायेगा?
क्या बिहार में राजद अपने नये फॉर्मूले से दर्ज कर पायेगा बड़ी जीत ?
- दिल्ली
- |
- 29 Mar, 2025
बिहार में राजद का अब तक आधार वोट बैंक एमवाई फॉर्मूला रहा है। एम मतलब मुस्लिम और वाई मतलब यादव, लेकिन अब राजद इस फॉर्मेले से इतर जाकर बीएएपी फॉर्मेले के साथ मैदान में चुनावी मैदान में उतरा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या यह नया फॉर्मूला उसे बड़ी जीत दिला पायेगा?

फाइल फोटो