डिजीयात्रा ऐप (DigiYatra App) लंबे समय से विवाद में है। लेकिन टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखलने ने बुधवार को इस ऐप को लेकर कई गंभीर जानकारियां दी हैं। इसके अलावा कई स्वतंत्र पत्रकार लंबे समय से इस ऐप को लेकर लोगों को सोशल मीडिया पर सचेत कर रहे थे। साकेत गोखले ने बुधवार को लिखा है कि डिजीयात्रा ऐप के 30 लाख 30 हजार से अधिक लोगों का व्यक्तिगत डेटा अब एक निजी कंपनी के कब्जे में है। यह कंपनी ईडी मामले का सामना भी कर रही है।