कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करके विवादों में घिरी बीजेपी को सेना से जुड़े विवाद में जवाब देना भारी पड़ रहा है। ताजा मामला भी मध्य प्रदेश से है। जहां के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्पणी की थी लेकिन मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का मामला उससे भी आगे चला गया है। हैरानी की बात है कि बीजेपी ने इन दोनों पर कार्रवाई तक नहीं। बल्कि दोनों को बचाया जा रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक बयान में एक्स पर कहा- 'भारत की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं।' ये मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है। इसके अलावा, BJP के मंत्री विजय शाह ने जो घिनौनी बात कही है, उसे सुनकर पूरा देश स्तब्ध है। 

सेना और सैनिक किसी के चरणों में नतमस्तक है- ऐसी बात इस देश का कोई व्यक्ति कह ही नहीं सकता। क्योंकि पहलगाम हमले के बाद जिस सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और पाकिस्तान की रूह कंपा दी, उस सेना के लिए ऐसा कहना पाप है, लेकिन BJP और उनके नेता ये काम बार-बार कर रहे हैं। उन्होंने कहा- हमारी सेना के लिए पूरे देश में हर व्यक्ति के मन में सम्मान है और पूरा राष्ट्र कृतज्ञ है, क्योंकि सेना की वजह से ही हम सुरक्षित रह पाते हैं। सेना के लिए जिस व्यक्ति के मन में ऐसी दुर्भावना और गंदे विचार हैं, उसका किसी पद पर रहने का कोई हक नहीं है। इस बार माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, BJP मूक-दर्शक बनी नहीं रहेगी और PM मोदी छिपे नहीं रह सकते।

उन्होंने कहा- अगर अगले कुछ घंटों में BJP, जगदीश देवड़ा को बर्खास्त नहीं करती है तो ये मान लिया जाएगा कि सेना को अपने चरणों में नतमस्तक करने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, उनकी मौन-सहमति और संरक्षण है। वरना ये बात कहने की हिमाकत किसी में नहीं है।

विजय शाह मामले की सुनवाई 19 को

मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट अब 19 मई को करेगा। विजय शाह के खिलाफ कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में विवादित बयान देने पर एफआईआर दर्ज की गई है। इससे राहत पाने के लिए विजय शाह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। एमपी हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए एफआईआर का आदेश दिया था।

सांसद किसलिए जा रहे हैं विदेश

पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक हमले की शुरुआत करने के लिए सभी दलों के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल हाल के संघर्ष और इस मुद्दे पर भारत के रुख के बारे में विदेशी सरकारों को जानकारी देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने वाला है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू विदेश दौरे का समन्वय कर रहे हैं। यह दौरा 22 मई के बाद शुरू होने की उम्मीद है। सांसदों को निमंत्रण पहले ही भेजे जा चुके हैं। हालांकि इस समय दिल्ली में जबरदस्त गर्मी भी पड़ रही है। सांसदों को विदेश दौरे का मौका मिलेगा।

पेंटागन का पूर्व अधिकारी ट्रंप प्रशासन से क्यों नाराज़

अमेरिकी सैन्य रणनीतिकार और पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन ने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से मिलने वाले एक अरब डॉलर के बेलआउट को न रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन की आलोचना की है तथा कहा है कि पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंधों को देखते हुए यह कदम एक बड़ी गलती है।

अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के लिए बुधवार को प्रकाशित एक लेख में रुबिन, जो संस्थान में वरिष्ठ फेलो हैं, ने कहा, "पाकिस्तान को धन भेजकर आईएमएफ प्रभावी रूप से चीन को भी राहत दे रहा है। "पाकिस्तान आज चीन का एक क्षत्रप बन गया है... और इसके चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे ने इस्लामाबाद को 40 बिलियन डॉलर के घाटे में डाल दिया है।"

जयशंकर ने तालिबान से बात की, खुश हुए

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी से आधिकारिक फोन कॉल पर बात की। यह कॉल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत द्वारा अफगानिस्तान के तालिबान प्रशासन के साथ पहली मंत्री स्तरीय बातचीत है। डॉ. जयशंकर की मुत्तकी से यह बातचीत अफगानिस्तान के तालिबान शासन द्वारा पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करने के कुछ दिनों बाद हुई है, जिसे नई दिल्ली ने अभी तक आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं दी है। इस हमले में जम्मू-कश्मीर में धार्मिक रूप से प्रेरित हमले में पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी।

तालिबान मंत्री से फोन कॉल के तुरंत बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने लिखा, "आज (गुरुवार) शाम कार्यवाहक अफ़गान विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्तकी के साथ अच्छी बातचीत हुई। पहलगाम आतंकवादी हमले की उनकी निंदा की मैं तहे दिल से सराहना करता हूँ।" उन्होंने आगे कहा कि चर्चा के दौरान उन्होंने "अफ़गान लोगों के साथ हमारी (भारत की) पारंपरिक मित्रता और उनकी विकास आवश्यकताओं के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।"

रक्षा बजट में और बढ़ोतरी की संभावना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रक्षा बजट में और बढ़ोतरी की संभावना है, जिसमें नए हथियार और गोला-बारूद के साथ-साथ तकनीक की खरीद पर खर्च किया जाएगा। अनुपूरक बजट के जरिए 50,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव रखा गया है। संसद के शीतकालीन सत्र में इसे मंजूरी मिल सकती है। अतिरिक्त आवंटन से सशस्त्र बलों की आवश्यकताओं, आवश्यक खरीद तथा अनुसंधान एवं विकास के लिए प्रावधान किए जाने की संभावना है।

भारत पाकिस्तान के बीच युद्धविराम 18 मई तक बढ़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है, जिसके तहत नई दिल्ली और इस्लामाबाद के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) जल्द ही बातचीत करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के DGMO बैठक के दौरान सीमा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, "10 मई 2025 को दोनों DGMO के बीच बनी सहमति के अनुसार, सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास-निर्माण उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है। जैसे-जैसे स्थिति आगे बढ़ेगी, हम आपको सूचित करेंगे।"

उदयपुर में साम्प्रदायिक तनाव

पुलिस ने बताया कि उदयपुर में गुरुवार देर रात सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जब धानमंडी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट की। इस घटना में वेंडर को गंभीर चोटें आईं और उसे इलाज के लिए एमबी अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार सुबह पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच जारी है। इस घटना से इलाके में अशांति फैल गई और सब्जी मंडी में तोड़फोड़ की खबरें आईं। घटना के बाद उदयपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल और एएसपी उमेश ओझा ने स्थिति का जायजा लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया।