कोरोना संक्रमण के मामले जहाँ न्यूज़ीलैंड में क़रीब 1800, दक्षिण कोरिया में 22 हज़ार आए हैं वहीं भारत में 54 लाख हो गए हैं। वैसे, अमेरिका में 70 लाख और ब्राज़ील में भी 45 लाख केस हो गए हैं। यहाँ तक कि जिस चीन से संक्रमण सबसे पहले फैला वहाँ 85 हज़ार ही मामले आए हैं। ऐसा क्यों है कि भारत, अमेरिका और ब्राज़ील में कोरोना अनियंत्रित हो गया? इसमें भी अब हर रोज़ संक्रमण के मामले अमेरिका में 30-40 हज़ार और ब्राज़ील में 15-30 हज़ार आ रहे हैं, जबकि भारत में 90 हज़ार के आसपास आ रहे हैं। यानी भारत में ही कोरोना सबसे ज़्यादा अनियंत्रित क्यों है?