भारत में कोरोना टीके की बूस्टर खुराक मिलेगी या नहीं? यदि मिलेगी तो कब? भारत में यह सवाल तब पूछा जा रहा है जब ब्रिटेन सहित कई देशों में न सिर्फ़ बूस्टर खुराक को हरी झंडी मिली है बल्कि वहाँ जोर शोर से इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
ओमिक्रॉन: भारत में वैक्सीन की बूस्टर खुराक पर फ़ैसला क्यों नहीं?
- देश
- |
- 22 Dec, 2021
भारत में पूरी आबादी को अभी पहली खुराक भी नहीं लगी है, 56 करोड़ लोगों को दो खुराक लगी है तो क्या बूस्टर खुराक देने पर फ़ैसला लिया जाएगा? बूस्टर खुराक के बिना ओमिक्रॉन के ख़तरे से कैसे निपटा जाएगा?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने पूरी वयस्क आबादी को इसी महीने यानी दिसंबर महीने में बूस्टर खुराक लगाने का लक्ष्य रखा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने देशवासियों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि वे बूस्टर खुराक लगवाएँ क्योंकि ओमिक्रॉन वैरिएंट का ख़तरा है और इससे बचाव के लिए फ़िलहाल बूस्टर खुराक ही विकल्प है।