लोकपाल सदस्य जस्टिस एके त्रिपाठी (सेवानिवृत्त) का कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण निधन हो गया। वह दो अप्रैल से हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनके संपर्क में आईं उनकी बेटी और कूक को भी वायरस का संक्रमण हुआ था लेकिन दोनों बीमारी से उबर चुके हैं। जस्टिस त्रिपाठी लोकपाल में नियुक्त चार न्यायिक सदस्यों में से एक थे। लोकपाल को उच्च सरकारी पदों पर बैठे अफ़सरों, मंत्रियों के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार की शिकायतें सुनने और उस पर कार्रवाई करने के लिए बनाया गया है।