तीन साल पहले किए गए एक आंकलन के अनुसार भारत में हर 15 परिवारों का एक सदस्य किसी न किसी चुनाव-प्रक्रिया में सीधे या परोक्ष रूप से संलग्न रहता है, यानी चुनाव लड़ता है या “लड़ाता” है। मतलब देश में 1.70 करोड़ लोग राजनीति की फ़ैक्ट्री में हैं और यह कोई उत्पादन नहीं करती। ये अपने को प्रत्याशी बनाने या जीतने की प्रक्रिया में मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने को अधिक सबल, सक्षम और “ज़रूरत पर” साथ में खड़ा होने वाला बताने के लिए बचे हुए समय में क्या करते हैं, अगर इसका विश्लेषण हो जाये तो यह भी समझ में आ जाएगा कि डॉक्टर, दलित, कमजोर, अल्पसंख्यक, कम संख्या में पुलिस और गाहे-ब-गाहे पत्रकारों पर हमले क्यों हो रहे हैं और हाल के वर्षों में यह हमले बढ़े क्यों हैं।