क्या वेतन वाली नौकरियों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है? सरकार के आँकड़े कुछ ऐसे ही संकेत देते हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने लोगों के हर रोज़ समय के इस्तेमाल पर एक सर्वे रिपोर्ट जारी की है। यानी रिपोर्ट में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि पुरुष और महिलाएँ हर रोज कितना समय किस तरह का काम करते हैं। इसमें कहा गया है कि महिलाओं के वेतन वाले काम करने के समय में बढ़ोतरी हो रही है।