सरकार और सत्तारूढ़ दल के तमाम दावों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की फ़िलहाल कोई उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। कोरोना की चपेट में आई अर्थव्यवस्था में सुधार होने का कोई लक्षण नहीं दिख रहा है। स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अप्रैल-जून की तिमाही में अर्थव्यवस्था के 16.50 प्रतिशत सिकुड़ने यानी पहले से कम कारोबार करने के आसार हैं।
अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद नहीं, 16.50% सिकुड़ने के आसार
- अर्थतंत्र
- |
- 18 Aug, 2020
स्टेट बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अप्रैल-जून की तिमाही में अर्थव्यवस्था के 16.50 प्रतिशत सिकुड़ने यानी पहले से कम कारोबार करने के आसार हैं।
