भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में एक अहम क़दम उठाया जा रहा है। दोनों देश 8 जुलाई 2025 से पहले एक अंतरिम व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में हैं। यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को कम करने और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। भारत सरकार ने इस समझौते में घरेलू सामानों पर लगाए गए 26 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ़ से पूरी छूट की मांग की है। 

भारत और अमेरिका के बीच यह अंतरिम व्यापार समझौता व्यापार की राह में आने वाली बाधाओं को कम करने और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा है। यह समझौता एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते यानी एफ़टीए का पहला चरण माना जा रहा है। इसका दूसरा चरण अक्टूबर 2025 तक शुरू होने की संभावना है। इस अंतरिम समझौते का मुख्य मक़सद टैरिफ़ और ग़ैर-टैरिफ़ बाधाओं को कम करना, डिजिटल व्यापार और सेवा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना, और दोनों देशों के बीच व्यापार को और अधिक आसान बनाना है।