कर्नाटक में पुलिस सब-इंस्पेक्टर यानी पीएसआई भर्ती घोटाले के सिलसिले में शुक्रवार को राज्य की बीजेपी की एक नेता गिरफ़्तार की गई हैं। आपराधिक जाँच विभाग यानी सीआईडी ने यह कार्रवाई की है। यह घोटाला उससे जुड़ा है जिसमें एक अभ्यर्थी के 21 सवालों पर अटेंप्ट करने के बावजूद 121 अंक आ गए थे और वह परिणाम आने पर टॉप टेन में शामिल था।
कर्नाटक: पीएसआई भर्ती घोटाले में बीजेपी नेता गिरफ्तार
- कर्नाटक
- |
- 29 Apr, 2022
कर्नाटक में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती में आखिर यह कैसा घोटाला था कि जिन अभ्यर्थी पर धांधली करने का आरोप लगा वे टॉप टेन में आ गए थे। जानिए बीजेपी नेता पर क्या है आरोप।

एक रिपोर्ट के अनुसार पीएसआई भर्ती घोटाले में फरार आरोपी बीजेपी नेता दिव्या हागारगी को महाराष्ट्र के पुणे में एक ठिकाने से पकड़ा गया। दिव्या इस मामले में गिरफ्तार होने वाली 18वीं आरोपी हैं।