विपक्षी दलों की एकता की आख़िर ज़रूरत क्या है और वे क्यों एकजुट हो रहे हैं? इस सवाल का जवाब विपक्षी दलों की बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में दिया गया। इसमें कहा गया है कि लोकतंत्र की रक्षा, संवैधानिक अधिकारों व हमारे संस्थानों की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। इसके साथ ही उन ख़बरों का खंडन किया गया कि कई वरिष्ठ नेता आज नहीं, बल्कि कल शामिल होंगे। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने साफ़ किया कि विपक्षी दलों की बैठक कल यानी मंगलवार सुबह शुरू हो रही है और आज रात्रिभोज है।