क्या कांग्रेस नेतृत्व अब पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक पर दाँव लगाने जा रहा है? कम से कम कुछ मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से तो यही संकेत मिलता है। यदि ऐसा होता है तो शशि थरूर के बाद वह जी-23 के दूसरे ऐसे नेता होंगे जो कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में होंगे। अब तक शशि थरूर के अलावा दिग्विजय सिंह ने ही चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अब कहा जा रहा है कि चुनाव में मुकुल वासनिक तीसरे उम्मीदवार हो सकते हैं।