इमरान खान ने रावलपिंडी आकर रणनीति क्यों बदली
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने रावलपिंडी की जनसभा में दो खास घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि लांग मार्च को अब इस्लामाबाद नहीं ले जाया जाएगा और जहां-जहां राज्यों में उनकी पार्टी पीटीआई की सरकारें हैं, उसके लोग वहां-वहां से इस्तीफा दे देंगे। दोनों घोषणाएं चौंकाने वाली थीं। सवाल ये है कि आखिर इमरान ने यह पैंतरा क्यों बदला, इसके पीछे क्या वजह है, आप भी जानिएः