अखिलेश का कांग्रेस पर इतना तीखा अटैक क्यों, क्या है अर्थ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ न शामिल होना एक अलग बात है लेकिन अखिलेश का कांग्रेस-बीजेपी को एक जैसा बताना गंभीर बात है। खासकर जब विपक्षी एकता की कोशिशें चल रही हैं। अखिलेश ने ऐसा बयान क्यों दिया, इसके क्या हैं मायने, समझिएः