क्या पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर हिंसा की आशंका है? क्या राज्य सरकार पर दवाब बनाने की रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है? ये सवाल इसलिए पूछे जा रहे हैं कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तारीख़ों का एलान भी नहीं किया गया है, लेकिन केंद्रीय सुरक्षा बल वहाँ पहुँचने वाली है। और यह राज्य चुनाव आयोग की माँग पर किया जा रहा है।