पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने रविवार को एक्स पर एक लंबा चौड़ा बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने राजभवन के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे उन पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों के संबंध में कोलकाता पुलिस का कोई भी आदेश न माने। एक महिला कर्मचारी ने राज्यपाल आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है। पश्चिम बंगाल राज्यपाल कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति या किसी राज्य के राज्यपाल के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान किसी भी अदालत में कोई आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती। राज्यपाल बोस इसी प्रोटोकॉल का फायदा उठा रहे हैं।
यौन उत्पीड़न के आरोपी गवर्नर का स्टाफ को निर्देश- बंगाल पुलिस का कोई निर्देश न मानें
- पश्चिम बंगाल
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और राज्य की ममता बनर्जी सरकार के बीच रविवार को तनाव और बढ़ गया। राज्यपाल ने राजभवन के कर्मचारियों को पुलिस के किसी भी निर्देश को न मानने को कहा है। राज्यपाल बोस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। राज्यपाल पुलिस जांच का सामना करने को तैयार नहीं है। चूंकि वो राज्यपाल हैं, इसलिए प्रोटोकॉल के तहत छूट का फायदा उठा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस