पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने आशंका जताई है कि भारत में जब तक आम चुनाव नहीं हो जाते, पाकिस्तान के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण बने रहेंगे। उन्होंने कहा है कि भारत में चुनाव के पहले कुछ भी हो सकता है। ब्रिटिश अख़बार 'फ़ाइनेंशियल टाइम्स' से बातचीत में इमरान ख़ान ने कहा कि पुलवामा में हमले के बाद उन्हें ऐसा लगा था कि भारत अब कुछ न कुछ करेगा और भारत ने किया। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तानी वायु सीमा का उल्लंघन किया और पाकिस्तान के अंदर आकर बम गिराए। ऐसे में भारत को जवाब देना ज़रूरी था और पाकिस्तान ने जवाब दिया।