अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को एक सनसनीखेज बयान में घोषणा की कि वाशिंगटन शुक्रवार यानी 4 जुलाई से 170 से अधिक देशों को टैरिफ़ पत्र भेजना शुरू करेगा। इन पत्रों में प्रत्येक देश के लिए निर्धारित ‘रेसिप्रोकल टैरिफ़’ की जानकारी होगी। यह ऐलान भारत और अमेरिका के बीच चल रही तनावपूर्ण व्यापार वार्ता के बीच आया है। यह बातचीत एक अंतरिम व्यापार समझौते की दिशा में बढ़ रही है। ट्रंप का यह क़दम वैश्विक व्यापार में एक नया तूफ़ान खड़ा कर सकता है और भारत जैसे देशों के लिए चुनौतियाँ बढ़ा सकता है।