आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई तो बदले में उन्हें अपने आसपास से गुर्राहटें सुनाई देने लगीं। बहुत से संत-महंतों ने संघ प्रमुख से दो-टूक कह दिया कि वो पूरे हिंदू समाज का नेता बनने की कोशिश ना करें। हिंदू राजनीति में यह एक अलग तरह की हलचल है। इस डेवलपमेंट के क्या मायने हैं, आइये बिंदुवार समझने की कोशिश करते हैं-
मस्जिद खुदवाकर मंदिर ढूंढने का पाप किसका बोया हुआ है?
- विश्लेषण
- |
- |
- 26 Dec, 2024

मोहन भागवत के ताज़ा बयान पर के क्या मायने हैं? क्या आरएसएस यह कह रहा है कि हिंदुत्व की राजनीति के इकलौते कॉपीराइट होल्डर केवल हम हैं?
1. सबसे पहली बात ये है कि अपने कर्म से इतर धर्म, नैतिकता, अहिंसा आदि पर बीच-बीच में प्रवचन देते रहना संघ के शीर्ष नेतृत्व का पुराना शगल है। अगर आप थोड़ी मेहनत करें तो एक ही सवाल पर मोहन भागवत के बयानों के कई परस्पर विरोधी वर्जन ढूंढ सकते हैं। ये बयान इसलिए दिये जाते हैं कि ताकि समय और राजनीतिक जरूरतों के मुताबिक ये दावा किया जा सके कि संघ ये चाहता है अथवा संघ ये नहीं चाहता है।
राकेश कायस्थ युवा व्यंग्यकार हैं। उनका व्यंग्य संग्रह 'कोस-कोस शब्दकोश' बहुत चर्चित रहा। वह 'प्रजातंत्र के पकौड़े' नाम से एक व्यंग्य उपन्यास भी लिख चुके हैं।