अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई किए जाने की ख़बर के बाद से यह मुद्दा एकाएक चर्चा में आ गया है। मोदी सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 में बदलाव का फ़ैसला किया था। यानी इसे ख़त्म नहीं किया था। सवाल है कि क्या इसे कभी खत्म किया जा सकता है? और यदि इसे ख़त्म नहीं किया गया था तो फिर इतना हंगामा क्यों मचा है?
क्या अनुच्छेद 370 को कभी ख़त्म किया जा सकता है?
- विश्लेषण
- |
- 11 Jul, 2023
क्या आपको पता है कि अनुच्छेद 370 में बदलाव किया गया है, इसको ख़त्म नहीं? क्या अनुच्छेद 370 को समाप्त किया जा सकता है? और यदि हाँ तो कैसे? और नहीं तो क्यों?

अनुच्छेद 370 को समाप्त किया जा सकता है या नहीं, यह तो अब सुप्रीम कोर्ट को तय करना है, लेकिन सवाल है कि इसको लेकर संविधान क्या कहता है? इसको ख़त्म करने की व्यवस्था अनुच्छेद 370 में ही है। उसके खंड 3 में लिखा हुआ है कि राष्ट्रपति इसे पूरी तरह निष्क्रिय या कुछ संशोधनों या अपवादों के साथ सक्रिय रहने की घोषणा कर सकता है लेकिन उसके लिए उसे जम्मू-कश्मीर की संविधान सभा की सहमति ज़रूरी होगी। तो सवाल है कि फिर इसमें इतनी उलझन क्यों है? उस संविधान सभा से सहमति क्यों नहीं मांगी जाती है? या तो वह इस पर सहमति देगी या फिर इनकार करेगी? यही वह सवाल है जो बेहद पेचीदा हो गया है।