रानी मुखर्जी अभिनीत एक फिल्म आई है 'मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' जो एक अप्रवासी भारतीय जोड़े के साथ घटी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी में एक परिवार अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए नॉर्वे की सरकार से लड़ता है।
'मिसेस चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' फिल्म पर नॉर्वेजियन दूतावास ने जताई आपत्ति
- सिनेमा
- |
- 29 Mar, 2025
नॉर्वे के चाइल्ड वेलफेयर ने एक बयान में कहा कि उनका काम "लाभ से प्रेरित नहीं है।" उसने फिल्म में किए गए उस कथित दावे का, "जितने अधिक बच्चे फॉस्टर सिस्टम में डाले जाते हैं, उतना ही अधिक पैसा कमा सकते हैं।"
