भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण अब ख़तरनाक स्थिति में पहुँच गया है। यह सिर्फ़ इसलिए नहीं कि भारत में हर रोज़ संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे ज़्यादा आ रहे हैं या फिर दुनिया में तीसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित देश है। यह उससे कहीं ज़्यादा घातक इसलिए है कि देश में संक्रमण वहाँ फैल रहा है जहाँ स्वास्थ्य सुविधाएँ न के बराबर हैं। गाँवों-कस्बों और छोटे शहरों में। एक तो कोरोना संक्रमण का इलाज नहीं और दूसरे वहाँ दूसरी स्वास्थ्य सुविधाएँ भी नहीं। जागरूकता की भी ऐसी ही स्थिति है जो कोरोना के संदर्भ में बेहद ज़रूरी है। अब ऐसे में क्या संक्रमण के ख़तरनाक स्थिति में होने की चिंता नहीं होनी चाहिए?