रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सोमवार को जिस हाइपरसोनिक एयर ब्रीदिंग स्क्रैमजेट तकनीक का परीक्षण किया है इसकी बदौलत भारत आने वाले सालों में ऐसी क्रूज मिसाइलों का विकास कर सकेगा जो आवाज से छह गुना अधिक गति से दुश्मन के ठिकानों पर हमला कर सकेंगी। इस गति से जाने वाली मिसाइल की कोई काट अब तक दुनिया में कहीं नहीं बनी है।