कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बीच प्रवासी मज़दूरों का संकट बड़े मानवीय संकट के रूप में आया। दिल को झकझोर देने वाली तसवीरें और वीडियो आए। संकट से जुड़े मामले हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में पहुँचते रहे। मद्रास, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक से लेकर गुजरात के हाई कोर्टों ने सरकारों और अधिकारियों से तीखे सवाल किए। उन्हें स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। लेकिन सुप्रीम कोर्ट में जब यही मामले गए तो हाई कोर्ट की तरह स्थिति नहीं दिखी।