पूरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और वामदलों के ख़िलाफ़ 'आग उगलती' रहीं ममता बनर्जी ने अब कहा है कि चुनाव बाद वह इंडिया गठबंधन को बाहर से समर्थन देंगी। हालाँकि, चुनाव से पहले ही वह कह चुकी थीं कि बंगाल में वह अकेले चुनाव लड़ेंगी, लेकिन बंगाल के बाहर वह इंडिया गठबंधन के साथ हैं। चुनाव से पहले सीट बँटवारे पर बात नहीं बनने के बाद से ममता बनर्जी कांग्रेस और वामदलों पर यह कहकर हमला करती रही हैं कि इनको वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना होगा।