भारत-चीन सीमा विवाद के बीच यह सवाल भी पूछा जा रहा है कि चीन को सबक़ कैसे सिखाया जा सकता है। पूर्व सेना प्रमुख और वर्तमान में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी. के. सिंह का एक साक्षात्कार हाल ही में एक अंग्रेज़ी अख़बार में प्रकाशित हुआ है। बहुत कम लोगों की नज़र उस पर गई होगी क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण सवाल साक्षात्कार के आख़िर में था। यह सवाल था : ‘प्रधानमंत्री ने कहा है कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।आपकी राय में चीन को उपयुक्त जवाब क्या हो सकता है?’