ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए तमाम राज्य पाबंदियों को लागू कर रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु समेत कई और राज्यों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदियां लगा दी हैं। क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू का एलान भी किया गया है।
ओमिक्रॉन का ख़तरा: कई राज्यों में पाबंदियां लागू, जश्न पर सख़्ती
- देश
- |
- 25 Dec, 2021
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए तमाम राज्य पाबंदियों को लागू कर रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु समेत कई और राज्यों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न पर पाबंदियां लगा दी हैं।

दिल्ली में भी सरकार तमाम पाबंदियों को कड़ाई से लागू कर रही है। महरौली के एक क्लब में जब 600 लोग इकट्ठा थे तो अधिकारियों ने वहां पहुंचकर इस क्लब को सील कर दिया और मुकदमा भी दर्ज किया।
इसी तरह हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। गुजरात के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी क्रिसमस और नए साल के जश्न को देखते हुए तमाम तरह की रोक लगाई गई हैं।